मेरी मजबूरी है
हमारा राजा .. राजा तो है
मगर उसे कुछ नहीं मालूम होता
बस हर घटना के बाद
मासूमियत भरा चेहरा सजा के
कुछ नहीं मालूम था मुझे
या मेरी मजबूरी है
रटा रटाया गाना सुना देता है
अरे ...
येस मैडम ... येस मैडम
सिर्फ एक शब्द ही जिसकी
डिक्सनरी में शुरू से लेकर आखिर तक छपा है
वोह राजा काहे का राजा है
लेकिन ....
सच यह है कि कोई उसे
बुरी तरह यूज कर रहा है
और जानता तो वोह भी है सब कुछ
कि गुनाह तो है जो वोह कर रहा है ...........रवि कवि
मगर उसे कुछ नहीं मालूम होता
बस हर घटना के बाद
मासूमियत भरा चेहरा सजा के
कुछ नहीं मालूम था मुझे
या मेरी मजबूरी है
रटा रटाया गाना सुना देता है
अरे ...
येस मैडम ... येस मैडम
सिर्फ एक शब्द ही जिसकी
डिक्सनरी में शुरू से लेकर आखिर तक छपा है
वोह राजा काहे का राजा है
लेकिन ....
सच यह है कि कोई उसे
बुरी तरह यूज कर रहा है
और जानता तो वोह भी है सब कुछ
कि गुनाह तो है जो वोह कर रहा है ...........रवि कवि
Comments