मेरी मजबूरी है

हमारा राजा .. राजा तो है
मगर उसे कुछ नहीं मालूम होता
बस हर घटना के बाद
मासूमियत भरा चेहरा सजा के
कुछ नहीं मालूम था मुझे
या मेरी मजबूरी है
रटा रटाया गाना सुना देता है
अरे ...
येस मैडम ... येस मैडम
सिर्फ एक शब्द ही जिसकी
डिक्सनरी में शुरू से लेकर आखिर तक छपा है
वोह राजा काहे का राजा है
लेकिन ....
सच यह है कि कोई उसे
बुरी तरह यूज कर रहा है
और जानता तो वोह भी है सब कुछ
कि गुनाह तो है जो वोह कर रहा है ...........रवि कवि

Comments

Popular posts from this blog

ये नेता तो देश का चीरहरण पल पल कर रहा है

मैं किसान हूँ,

भूख से बड़ी तेरे माँ बाप की उम्मीद है......